Home Lifestyle कितना शानदार है ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का बंगला, जानें

कितना शानदार है ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का बंगला, जानें

1694
0

लाइफस्टाइल डेस्क। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ नए बंगले में शिफ्ट हो चुकी हैं। दोनों की शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई थी। ईशा और आनंद अब वर्ली स्थित महल में रह रहे हैं, जिसका नाम ‘गुलीटा’ है। आइए इनके नए घर की कुछ बेहतरीन तस्वीरें देखते हैं।

​सोशल मीडिया पर वायरल
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के नए घर की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं।

​कितनी है कीमत?
इस बंगले को ईशा के ससुर यानी आजय पीरामल ने 2012 में हिंदुस्तान यूनिलीवर से 400 करोड़ रुपये में खरीदा था। ईशा-आनंद की शादी से पहले इसे फिर से सजाया-संवारा गया है।

​समुद्र के किनारे विशाल बंगला
50 हजार स्क्वॉयर फीट का सी फेसिंग बंगला मुंबई के वर्ली में है।

जितना बड़ा उतना ही आरामदायक
इसमें एक लॉन है और बेसमेंट में डबल हाइट मल्टिपर्पज रूम। ऊपर के मंजिल में लिविंग, डाइनिंग हॉल्स और बेडरूम्स हैं। यह घर सभी सुख-सुविधाओं से लैस है।

Previous articleसंदेसरा भाइयों ने लगाया बैंकों को पीएनबी घोटाले से भी बड़ा चूना
Next article17 साल बाद अमेरिका बुलाएगा अफगानिस्तान से अपने सैनिक वापस