Home Lifestyle कुछ बातों को ध्यान देने से रिश्तों में प्यार चढ़ने लगता है...

कुछ बातों को ध्यान देने से रिश्तों में प्यार चढ़ने लगता है परवान

174
0

कहते हैं जीवन जीना एक कला है और उसे किस प्रकार जीया जाय, ये आपके ऊपर निर्भर करता है। कहावत ये भी है कि प्यार यकीनन सबसे खूबसूरत एहसास है, लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं कि इससे जुड़े कुछ ऐसे पक्ष हैं, जो भावनाओं पर भारी पड़ जाते हैं। इसलिए कपल को सिर्फ प्यार के नाम पर ही सारी चीजों को तौलना या उनसे समझौता नहीं करना चाहिए। आप अगर रिलेशनशिप में हैं, तब तो आपके लिए इन पक्षों को जानना और भी जरूरी हो जाता है, ताकि रिश्ते की नींव को शुरुआत से ही मजबूत बनाया जा सके।

रिश्ते में आपसी तालमेल बेहद जरूरी होता है, जिसके लिए आपसी समझ का मजबूत होना जरूरी है। उदाहरण के लिए अगर साथी किसी प्रॉजेक्ट के कारण काम में बिजी है और वह मिलने का समय नहीं निकाल पा रहा है, तो दूसरे को इस चीज को समझते हुए उस पर इमोशनल अत्याचार करने की जगह सपोर्ट शो करना चाहिए। इस तरह की समझ नहीं होने पर रिश्ते में जल्दी ही झगड़े शुरू हो जाते हैं और फिर बात ब्रेकअप तक पहुंचने में देर नहीं लगती।

चाहे लड़का हो या फिर लड़की अगर वह साथी पर अपने खर्चों को लेकर निर्भरता बढ़ाते रहें या फिर उनसे डिमांड करते रहें, तो यकीन मानिए ऐसी रिलेशनशिप में प्यार के कारण नहीं बल्कि पैसों के कारण ही चल रहे होते हैं। बेहतर है कि डेटिंग की शुरुआत में ही एक-दूसरे की मनी को लेकर सोच और मैनेजमेंट को जानने की कोशिश की जाए, ताकि भविष्य में इसके कारण आ सकने वाली कॉम्प्लिकेशन्स से बचा जा सके।

कई लोग ऐसे होते हैं, जिनकी पूरी दुनिया ही परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, तो कुछ अपनी दुनिया में मस्त रहना पसंद करते हैं। इस तरह के दो अलग लोग रिलेशनशिप में आ जाएं, तो समस्याएं आना आम होता है क्योंकि इनके लिए भविष्य को लेकर एक जैसा सोचना मुश्किल हो जाता है। अगर ये शादी के बंधन में बंध भी जाएं, तो उसके साथ आने वाली जिम्मेदारियों को इन्हें संभालने में मुश्किल होती है, जिससे रिश्ते की नींव कमजोर पड़ना शुरू हो जाती है।

अगर आप लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप के इरादे से किसी के साथ रिश्ते में हैं, तो फ्यूचर प्लान के बारे में जानना जरूरी हो जाता है। करियर, मनी, हाउस, फैमिली जैसे टॉपिक्स पर बात करें और इन्हें लेकर एक-दूसरे के विचारों को जानने की कोशिश करें। इससे आपको यह क्लियर हो जाएगा कि आप जिसके साथ जिंदगी बिताने की सोच रहे हैं, उसके साथ आपकी बन भी पाएगी या नहीं। तो आप ये भलीभांति समझ गए होंगे कि आपसी रिश्तों में किन बातों को अहमियत दी जाय ताकि आपका प्यार परवान चढ़ सके।

Previous articleउत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव में बीजेपी की रणनीति रही सफल, 6 में से 4 सीटों पर कब्ज़ा
Next articleअपनी खूबसूरती को लेकर इलियाना डीक्रूज़ ने खोले राज