Home Entertainment कॉपी-पेस्ट के चक्कर में इंस्टाग्राम पर ट्रोल हुई प्रिया प्रकाश वारियर

कॉपी-पेस्ट के चक्कर में इंस्टाग्राम पर ट्रोल हुई प्रिया प्रकाश वारियर

916
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। विंक सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर इस बार कुछ अलग वजह से चर्चा में हैं। प्रिया अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से ट्रोल हो गईं, जिसके कैप्शन में उन्होंने हड़बड़ाट में गलती कर दी।

साल 2018 में वैलंटाइंस डे के स्पेशल मौके पर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर। स्कूली रोमांस वाले विडियो के कुछ क्लिप्स ने प्रिया को कुछ ही घंटों में जबरदस्त फेमस कर दिया। हालांकि, यहां हम उनके किसी ऐसे विडियो क्लिप की बात नहीं कर रहे, बल्कि यह बताने जा रहे हैं कि अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कॉपी पेस्ट के चक्कर में वह ट्रोल हो गई हैं।

प्रिया के इसी विडियो के दम पर इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त हो गई। बता दें कि करीब 7 मिलियन (70 लाख) लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाली ऐक्ट्रेस प्रिया ने हड़बड़ाहट में कुछ ऐसा कर डाला, जिसकी वजह से वह ट्रोल हो गईं। दरअसल प्रिया ने इंस्टाग्राम पर अपने एक विज्ञापन की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और हड़बड़ी में उन्होंने एक गड़बड़ कर दी। लोगों की नजरें प्रिया की तस्वीर से पहले उस कॉमेंट पर पड़ने लगीं, जिसमें उन्होंने कैप्शन की जगह लिखा था, ‘इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए टेक्स्ट कंटेंट।’

हालांकि, जैसे ही फॉलोअर्स ने प्रिया की इस गलती पर उन्हें ट्रोल करना शुरू किया, उन्होंने झट से अपनी इस गलती को सुधार लिया।
आपको याद दिला दें कि अपनी मलयाली फिल्म ‘ओरू अदार लव’ से डेब्यू करने वाली प्रिया के इसी फिल्म के विडियो क्लिप खूब वायरल हुए थे, जिसमें वह आंख मारती हुईं और अपनी उंगलियों से बंदूक चलाने का इशारा करती नजर आ रही थीं।

Previous articleसाल के अंत तक 40,700 तक पहुंच सकता है सेंसेक्स
Next articleबिकनी में हॉट नजर आ रहीं सोफी चौधरी