Home National कोरोना का असर : भारत ने एम्सटर्डम से आ रहे विमान को...

कोरोना का असर : भारत ने एम्सटर्डम से आ रहे विमान को नहीं दी लैंडिंग की इजाजत

813
0

नई दिल्ली। महामारी का रूप से चुके कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में दहशत है. 160 से ज्यादा देश इसकी चपेट में आ चुके हैं. भारत भी इससे अछूता नहीं है. संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. केंद्र व सभी राज्य सरकारें सुरक्षा के लिहाज से हर संभव कदम उठा रही हैं. इस वायरस के फैलने के ज्यादातर मामले विदेशों से आने वाले लोगों से जुड़े हैं. एहतियातन भारत ने सभी विदेशी एयरलाइन्स की देश में लैंडिंग पर बैन लगा दिया है. एम्सटर्डम से दिल्ली आ रहे एक विमान को देश में लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद विमान ने यू-टर्न ले लिया.

  • एहतियातन भारत ने सभी विदेशी एयरलाइन्स की देश में लैंडिंग पर बैन लगा दिया है
  • एम्सटर्डम से दिल्ली आ रहे विमान को लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने पर यू-टर्न ले लिया

मिली जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार केएलएम रॉयल डच एयरलाइन्स का विमान एम्सटर्डम से दिल्ली आ रहा था. विमान में 90 भारतीय भी सवार थे. विमान को दिल्ली में लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद प्लेन एम्सटर्डम वापस लौट गया. क्ळब्। के अधिकारियों की ओर से बताया जा रहा है कि विमान के पास अप्रूव्ड फ्लाइट प्लान नहीं था. सूत्रों ने बताया कि किसी भी एयरलाइन्स को दूसरे देश में लैंडिंग के लिए प्लान फाइल करना होता है और इसे अप्रूव कराना होता है. भारत ने यूरोपीय संघ देशों से आने वाले विमानों की लैंडिंग पर 18 मार्च से बैन लगा दिया है. सूत्रों के अनुसार, केएलएम रॉयल डच एयरलाइन्स ने इस उड़ान को स्वीकृति देकर दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है.यूरोपीय संघ देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए एहतियातन इस हफ्ते की शुरूआत में भारत ने ट्रैवल बैन लगा दिया था.

यह भी बता दें कि रविवार से एक हफ्ते के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय विमान को भारत में उतरने की इजाजत नहीं है. यह आदेश 29 मार्च तक जारी रहेगा. इटली की बात करें तो वहां इस वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें (3407) हुई हैं. चीन में अभी तक 3254 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब तीन महीने पहले चीन के वुहान शहर से ही यह वायरस फैलना शुरू हुआ था. बताया जा रहा है कि यह वायरस किसी सी-फूड से इंसान के शरीर में प्रवेश कर गया और फिर देखते ही देखते यह तेजी से फैलने लगा. इससे प्रभावित ज्यादातर देशों में लॉकडाउन जैसे हालात हैं.

Previous articleकोरोना का खौफ : राष्ट्रपति कराएंगे टेस्ट, अगले आदेश तक अपने सभी कार्यक्रम किए रद्द
Next articleजनता कर्फ्यू से पहले पीएम की सलाह : मोदी बोले, सही सूचनाएं शेयर करें, खौफ न फैलाएं