Home National कोरोना का कहर: अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में आए 80 नये...

कोरोना का कहर: अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में आए 80 नये मामले

87
0

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड के 80 नये मामले आए। जुलाई में राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के यह अधिकतम मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 65,231 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य के सार्विलांस अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि राज्य में महामारी से अभी तक कुल 296 लोगों की मौत हुई है। जाम्पा ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में कोविड मुक्त रहे अरुणाचल प्रदेश में एक जुलाई से संक्रमण के मामले आ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में आए संक्रमण के नये मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन से 29 नये मामले आए हैं। वहीं, राज्य में फिलहाल कोविड के 318 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Previous articleटैक्स के चपेट में AIIMS, प्राइवेट कमरों पर देना होगा 5% जीएसटी
Next articleशिवसेना पर कमजोर होती पकड़ के बीच फिर से बैकफुट पर ‘ठाकरे’