Home National कोरोना का कहर : दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक बंद किए...

कोरोना का कहर : दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक बंद किए सभी माॅल

952
0

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस ने लोगों की दिनचर्या को काफी हद तक प्रभावित कर दिया है, लोग वायरस के डर से अब अपने को घरों में कैद करने लगे हैं। दिल्ली सरकार ने भी के खतरे को देखते हुए सभी मॉल को 31मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि सभी मॉल बंद रहेंगे लेकिन किराना दुकान,फार्मेसी और सब्जियों की दुकानों को बंद नहीं किया गया है।

  • मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया, किराना, फार्मेसी और सब्जियों की दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रहेंगी
  • दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी गैरजरूरी दफ्तर और सेवाएं भी 31 मार्च तक के लिए बंद की गई

इसके अलावा दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी गैरजरूरी दफ्तर और सेवाएं भी 31 मार्च तक के लिए बंद की गई हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि केवल जरूरी पब्लिक डीलिंग वाली गतिविधियां ही चालू रहेंगी।इसके अलावा गैरजरूरी केटेगरी में आने वाले सभी स्टाफ को घर से काम करने के लिए कहा गया है। इस दौरान सभी परमानेंट और ठेका कर्मचारियों को तनख्वाह दी जाएगी। अगर किसी कर्मचारी की उम्र 55 से ऊपर है और वह जरूरी सेवा वाली कैटेगरी में आ रहा हो तो वह घर से काम कर सकता है।इससे पहले गुरुवार को केजरीवाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट को 31मार्च तक बंद करने का फैसला लिया था। उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि रेस्टोरेंट में बैठक कर खाना खाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि खरीदने और होम डिलीवरी पर प्रतिबंध नहीं है। पूर्व में किसी धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक समेत अन्य आयोजनों में भीड़ एकत्र होने पर रोक थी, लेकिन अब ऐसे आयोजनों में लोगों की भीड़ एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में पांच से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने पर रोक लगा दी है। 31मार्च तक यह रोक लगी रहेगी। इस अवधि में किसी भी प्रकार के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलने की बात कही गई है। किसी भी हालत में पांच से अधिक लोगों को किसी भी सार्वजनिक स्थान पर एकत्र होने की अनुमति नहीं है।यातायात के साधनों में शामिल बस, मेट्रो, ऑटो, ग्रामीण सेवा, कैब और ईको फ्रेंडली सेवाओं में शामिल वाहनों को भी प्रतिदिन सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। अगर किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्र होते हैं, तो दिल्ली पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।

Previous articleएमपी का सियासी संकट : कमलनाथ ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
Next articleकोरोना का कहर : लखनऊ में बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर सहित 4 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, भर्ती