Home National कोरोना, चीन और राहुल पर शाह का वार

कोरोना, चीन और राहुल पर शाह का वार

793
0

नई दिल्ली.शाह ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीज़ो के इलाज में बदसुलूकी कि कई शिकायतें सामने आ रही हे। हमने एम्स हॉस्पिटल में एक हेल्पलाइन जारी कि। जिसके जरिये एम्स के डॉक्टर दिल्ली के कई अस्पतालों के डॉक्टरों को सुझाव दे सकते हैं। इसके साथ ही डॉक्टरों को तीन भागो में भिवाजित किया गया है। जिसमें केंद्र,आईसीएमआर और दिल्ली के डॉक्टर शामिल है। इनके सुझावों के आधार पर दिल्ली में अस्पतालों की कमियों को दूर किया गया है।

टेस्टो कि संख्या के साथ बढ़ेंगे कोरोना के मामले

शाह ने यह भी कहा कि दिल्ली में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए रिटायर हो चुके कर्मचारियों को वापस लाया जा रहा है। दक्षिण दिल्ली में बनाए गए 10 हजार बेड के आइसोलेशन सेंटर में आईटीबीपी का मेडिकल स्टाफ लगाया गया है। इसी तरह रेलवे के 16 हजार बेड का जिम्मा सेना संभाल रही है। शाह ने कहा कि पहले दिल्ली में टेस्ट कम हो रहे थे, इसलिए केस भी कम सामने आ रहे थे। लेकिन अब साढ़े चार गुना ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं, इसलिए मामले भी बढ़ रहे हैं।

राहुल पर शाह का वार – चीन पर कसे दो-दो हाथ

एलएनजेपी अस्पताल का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि इससे जनता का भरोसा और स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ेगा। नर्सों के साथ मिलकर उन्होंने उनकी समस्याओ को समझा और उनके लिए काउंसिलिंग की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि हर कोरोना वार्ड में सीसीटीवी लगाया गया है और साथ की किचन के लिए भी सुविधा कि गयी है।

Previous articleआत्मनिर्भर अभियान/ अन्य प्रदेशों के मजदूर भी काम की उम्मीद में, उन्हें कब मिलेगा रोजगार
Next articleअखिलेश यादव 10वीं और 12वीं के टॉपरों को देंगे लैपटॉप