Home MOST POPULAR कोरोना: वासंतिक नवरात्र में श्रद्धालुओं को नहीं मिलेंगे माता के दर्शन

कोरोना: वासंतिक नवरात्र में श्रद्धालुओं को नहीं मिलेंगे माता के दर्शन

1097
0

जम्मू। देशभर में कोरोना वायरस की दहशत को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थल श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया गया है। यह फैसला उस वक्त हुआ है, जबकि 25 मार्च से देश भर के हजारों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने की तैयारी कर रहे हैं।

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नवरात्र के वक्त वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए 3 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर परिसर में आते हैं। ऐसे में देशभर के यात्रियों के यहां आने की स्थितियों को देखते हुए एहतियात के तौर पर यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा प्रदेश दूसरे राज्यों से आने वाली सारी बसों को भी बैन करने के आदेश जारी किए गए हैं।

थर्मल जांच के बाद ही यात्री रवाना
श्री माता वैष्णो देवी मंदिर श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मंदिर तक के ट्रैक पर यात्रा करने वाले तमाम यात्रियों को थर्मल जांच के बाद बाण गंगा चेक पोस्ट से आगे भेजा जा रहा है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर यात्रा मार्ग पर मौजूद श्राइन बोर्ड की सभी डिस्पेंसरी में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पर्यटक निराशा, अर्थव्यवस्था ठप्प
रोक के आदेश के बाद अब नवरात्र में यहां आने वाले पर्यटकों को थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है। इसके अलावा नवरात्र के वक्त यात्रा पर लगे बैन से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान होने की बात कही जा रही है। बीते साल वासंतिक नवरात्र के वक्त 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए थे।

Previous articleजानिए, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत कितना तैयार?
Next articleक्या है पूरी बारात को निगलने वाले गढ़कुंडार किले का हिला देने वाला सच!