Home Agra News खट्टी-मीठी यादों संग मिड नाइट बाजार का समापन, आखिरी दिन हुई जमकर...

खट्टी-मीठी यादों संग मिड नाइट बाजार का समापन, आखिरी दिन हुई जमकर खरीददारी

135
0

आगरा। मिडनाइट बाजार में अगले वर्ष 2022 में फिर आने के वादे के और खट्टी-मीठी यादों के साथ भावुक होते स्टाल धारकों ने विदा ली। अंतिम दिन विशेष छूट और ऑफरों का नगरवासियो ने जमकर खरीदारी कर लाभ उठाया। मेले में ग्राहकों के हुजूम से स्टालधारको के स्टॉक खाली होते नज़र आये। तकरीबन दो सौ से अधिक स्टॉल धारक आगरा की जनता के व्यवहार व स्वभाव से अत्यधिक भावुक दिखे और आयोजन समिति के इस सफल आयोजन की जमकर प्रशंसा की।

जाते-जाते ये बोले शिल्पकार व व्यवसायी
भरदोई से आये शिल्पी मुख़्तार अली ने कहा, कि “इस वर्ष का मिडनाइट बाजार जरुरत से ज्यादा अच्छा रहा।” फेंसी ज्वैलरी लेकर आगरा आयी मनप्रीत चढ्डा ने कहा, कि “आगरा में भी फैशन कम नहीं नज़र आता। दो बार स्टॉक ख़त्म हुआ, तो फिर मंगाना पड़ा।” गुज्जु ऑफ़ आगरा की स्टाल पर गुजरती श्रीखंड व फावड़े का आगरा की जनता ने जमकर स्वाद लिया। रविवार में दोपहर तीन बजे ही पूरा माल ख़त्म होने से दुकानदार बेहद खुश दिखे। मेले में बम्पर हुई सेल के लिए दुकानदारों ने मेले में आयी जनता का आभार व्यक्त किया |

सालभर बाद लगे झूलों पर लगी लम्बी कतारें
झूला संचालक कुलदीप सिंह भदौरिया ने कहा, कि “कोरोना काल में एक वर्ष से बंद रहे झूले दोबारा मिडनाइट बाजार में फिर से रंगत ले आये। बच्चों के साथ महिलाओं ने भी झूलों का जमकर आनंद लिया। झूलों के लिए लंबी कतारें लगी रहीं।

स्टॉल धारकों ने किया आयोजन समिति का सम्मान
मिडनाइट बाजार के अब तक के इतिहास में पहली बार करीब सौ से अधिक दुकानदारों ने संयुक्त रूप से मिडनाइट बाजार आयोजन समिति का शॉल पहना कर सम्मानित किया और अपनी ओर से विभिन्न भेंटें भी उपहार स्वरूप दी। सम्मान पाकर आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल बेहद भावुक हो गए। उनहोंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि “आगरा की सम्मानित जनता ने कोरोना जैसी महामारी के बीच सावधानीपूर्वक मेले में खरीदारी करके आयोजन को मजबूत किया है और बाहर से आये शिल्पियों का साथ दिया है। मेला दस दिन में परिवार के जैसे लगने लगा था, अब सब अगले साल आने के वादे के साथ बिछड़ रहे हैं।” आयोजन समिति व स्टॉल धारकों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी शाहगंज सतेन्द्र कुमार राघव का भी सम्मान किया गया।

वर्षभर होगी सामाजिक सरोकारता
आयोजन समिति द्वारा मिडनाइट बाजार में हुए सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम व्यसन नशा मुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ व स्वच्छ आगरा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ करोना की गाइडलाइन के तहत 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का अभियान निरंतर चलते रहेंगे। मेला आयोजन समिति ने शासन-प्रसाशन, संस्थाओं, व मीडिया का धन्यवाद किया | मेले के मीडिया प्रभारी विमल कुमार व प्रकृति पिक्चर्स के अमित शिवहरे का विशेष सहयोग रहा।

अंतिम दिन जमकर हुई खरीदारी, पार्किंग भी हुई फूल
मिडनाइट बाजार के अंतिम दिन दोपहर से ही ग्राहको की भीड़ इतनी अधिक देखने को मिली कि पार्किंग भी शाम पांच बजे तक फुल हो गयी। ग्राहको की अधिकता से खुश स्टॉल धारकों ने आगरा की जनता से मिले इतने प्यार के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही दस के इस मिलन को हमेशा यद् रखने की बात कही। कोरोना पर भरी पड़े मिड नाइट बाजार की सफलता और वर्ष के पहले आयोजन को शहरवासियों ने जमकर सराहा।

Previous articleगुड़िया हमारी सभी पे भारी में खास मेहमान बसंती की एंट्री
Next articleवेब सीरीज तांडव को रिलीज कर अमेजान प्राइम विवादों में