Home National चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेसडर राहुल द्रविड़ नहीं डाल पाएंगे वोट

चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेसडर राहुल द्रविड़ नहीं डाल पाएंगे वोट

392
0

बेंगलुरु। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे। वे कर्नाटक चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेसडर हैं, लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है। बेंगलुरु में दूसरे चरण के दौरान 18 अप्रैल को वोटिंग होनी है। कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) संजीव कुमार ने बताया कि द्रविड़ ने पिछले दिनों अपना घर बदल लिया था। इसके बाद चुनाव अधिकारी कई बार उनके नए आवास पर गए, लेकिन उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कराए।

Previous articleस्पाइसजेट शुरू करने जा रही अंतर्राष्ट्रीय उड़ान, मुंबई से कोलंबो समेत पांच शहरों तक पहुंचेगी
Next articleजीवा धोनी ने ड्वेन ब्रावो को सिखाया सीधा कैप पहनना