Home National गंगा की गोद में पीएम मोदी, आज करेंगे नामांकन

गंगा की गोद में पीएम मोदी, आज करेंगे नामांकन

457
0
  • हाइलाइट्स
  • चुनाव कोई जंग नहीं, लोकतंत्र का उत्सव है। जनता का दिल जीतने में जिंदगी खपानी है। हम दिल जीतने आए हैं, दल अपने आप जीत जाएगाः पीएम मोदी
  • मेरी एक इच्छा है जो मैं गुजरात में भी पूरा नहीं कर पाया। क्या बनारस वाले मेरी वो इच्छा पूरी कर सकते हैं क्या ? मैं चाहता हूं कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 5% ज्यादा होना चाहिए।
  • एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है। बीजेपी कार्यकर्ता के नाते बनारस वालों की कठिनाई बहुत है। क्योंकि और जगह तो सबका उम्मीदवार साथ चलकर प्रचार करता है लेकिन आपका उम्मीदवार तो पर्चा भरकर ही यहां से चला जायेगा: पीएम मोदी
  • सरकार बनाना जनता का काम है और सरकार चलाना हमारी जिम्मेदारी है और ये जिम्मेदारी मैंने पूरी ईमानदारी से निभाई है। आपको मैं कार्यकर्ता के तौर पर हिसाब देता हूं। कार्यकर्ता के नाते पार्टी ने 5 साल में मुझसे जितना समय मांगा, जहां मांगा मैंने एक बार भी मना नहीं किया।
  • हमारे देश में इतने चुनाव हुए, लेकिन ये चुनाव होने के बाद पॉलिटिकल पंडितों को माथापच्ची करनी पड़ेगी। क्योंकि आजादी के बाद पहली बार प्रो इंकम्बैंसी लहर दिखाई दे रही है।
  • देश पहली बार सत्ता के पक्ष में लहर देख रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी देश में उत्साह है और सब कह रहे हैं कि फिर एक बार मोदी सरकारः पीएम मोदी
  • कल जो दृश्य मैं देख रहा था, उसमें मुझे आपके परिश्रम, आपके पसीने की महक आ रही थी। डगर-डगर में अनुभव करता था कि काशी के कार्यकर्ताओं ने इतनी गर्मी में घर-घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगे।
  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान के जालोर में रैली को संबोधित करेंगे और शाम 6.30 बजे जोधपुर में एक रोड शो भी करेंगे। अमित शाह इससे पहले सुबह 10.20 बजे काशी में पीएम मोदी के नामांकन में भी हिस्सा लेंगे।


वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार के मेगा रोड शो के बाद आज वाराणसी में पर्चा भरेंगे। 2014 की तरह ही मोदी के नामांकन के लिए BJP ने भव्य तैयारियां की हैं। नामांकन के मौके पर NDA की एकजुटता दिखाने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिरोमणी अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, एलजेपी के राम विलास पासवान मौजूद रहेंगे।

Previous articleसिंधु, समीर और साइना पहुंचे, एशियाई चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में
Next articleवाराणसी से डरकर भागी प्रियंका गाँधी वाड्रा ?