Home National गठबंधन के चलते बिहार की दरभंगा सीट राजद के खाते...

गठबंधन के चलते बिहार की दरभंगा सीट राजद के खाते में गई

213
0

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड की 2 सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया है । भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को धनबाद और खूंटी से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया गया है। कीर्ति आजाद बिहार की दरभंगा सीट से 3 बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। वे इसी साल फरवरी में कांग्रेस में शामिल हुए थे ।हालांकि, बिहार गठबंधन के चलते दरभंगा सीट पर राजद का प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है। इसके चलते उन्हें कांग्रेस ने धनबाद से उतारा है।

Previous articleधारा 370 ख़त्म हुई तो,बीजेपी का झंडा उठाने वाला नहीं होगा :फारूक अब्दुल्ला
Next articleपहले चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेगी जनता