Home Regional गधे की लीद, रंग और कैमिकल के मिश्रण का मसाला, पुलिस ने...

गधे की लीद, रंग और कैमिकल के मिश्रण का मसाला, पुलिस ने मारा छापा

202
0

हाथरस। इंसान गलत तरीके से दौलत कमाने के चक्कर में अपना जमीर तक बेचने से भी नहीं चूक रहा। हाथरस में मिलावटी खाने से जुड़ा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने मंगलवार को एक मसाला फैक्ट्री पर छापा मारा, जिसमें पता चला कि यहां गधे की लीद, सूखी घास, नकली रंग और तेजाब की मदद से नकली मसाले तैयार किए जा रहे थे। पुलिस ने बड़ी मात्रा में मसालों के टेस्टिंग के लिए भेज दिया है। टेस्ट के बाद फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि उन्होंने फैक्ट्री से 300 किलो फर्जी मसाले जब्त किए हैं।

हाथरस जिले के नवीपुर इलाके में पुलिस को लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर, हल्दी समेत कई अन्य मसाले मिले। मीडिया रिपोर्टस बताती हैं कि इन मसालों को खतरनाक और खाने के इस्तेमाल में नहीं ली जाने वाली चीजों की मदद से बनाया जा रहा था। फैक्ट्री के मालिक अनूप वर्षाने को गिरफ्तार कर लिया गया और फैक्ट्री सील कर दी गई है। पुलिस ने जब्त किये सामान के सेम्पल भेजे हैं। जाँच पता चलने पर फैक्ट्री संचालक पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Previous articleइंडियन ओवरसीज बैंक से लूटे 57 लाख रुपये, आगरा रोहता का मामला
Next articleकिसान आंदोलन पर दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस