
आगरा। विश्व विख्यात चित्रकार एमएफ हुसैन की 100 पेंटिंग सौ करोड़ में खरीद कर कला प्रेमी के रूप में दुनियां भर में अपनी ख़ास पहचान बनाने वाले गुरु स्वरुप श्रीवास्तव ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा है कि “मोदी जी का कोरोना संकट में भक्ति रीति से हर मोर्चे पर नेतृत्व प्रशंसनीय है। विश्वविख्यात चित्रकार एमएफ हुसैन द्वारा तैयार मेरी निजी 100 पेंटिंग्स में से 20 साल पुरानी बनी एक जिसका संदेश समाज साहित्य का नहीं बल्कि ईश्वर का दर्पण है, को कोरोना फंड हेतु समर्पित करूंगा।”
सौ करोड़ में खरीदी थी हुसैन की 100 पेंटिंग

कला प्रेमी गुरु स्वरुप श्रीवास्तव ने विश्व विख्यात चित्रकार एमएफ हुसैन की 100 पेंटिंग सौ करोड़ में खरीदीं थी। गौरतलब है कि चित्रकार हुसैन की पेंटिंग का जो कलेक्शन कला प्रेमी गुरु स्वरुप श्रीवास्तव के पास उपलब्ध है उसमें एक पेंटिंग की उस वक्त की कीमत 1 करोड़ रूपये थी। वर्तमान में इसका आंकलन करें तो इसकी वेल्यू कई गुना अधिक हो सकती है। इस प्रकार गुरु स्वरुप श्रीवस्तव का कोरोना राहत फंड में यह योगदान अहम है।
इससे पूर्व कैंसर पीड़ितों की कर चके हैं मदद


इससे पूर्व कला प्रेमी गुरु स्वरुप श्रीवास्तव ने फिल्म फेयर अवार्ड 2005 कार्यक्रम के दौरान कैंसर पीड़ितों को एक पेंटिंग समर्पित की थी। जिसे स्वयं उनके साथ अमिताभ बच्चन ने कैंसर पसेन्ट्स एसोसिएशन को भेंट किया था। ज्ञात हो क़ि उस वक्त एसोसिएशन के ब्रांड्स एम्बेस्डर महानायक अमिताभ बच्चन थे, वहीं स्वयं गुरुस्वरूप श्रीवास्तव वाईस प्रेजिडेंट थे।
कोरोना से लड़ने को तन मन धन से जुटा उद्योग और फिल्म जगत
मशहूर उद्योगपति रतन टाटा हों या अम्बानी समूह या फिर सुपर स्टार अक्षय कुमार, हृतिक रोशन सभी दिग्गज कोरोना की इस जंग में देश के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े हैं। ऐसे में कला प्रेमी गुरु स्वरुप श्रीवास्तव का भी आगे आना कोरोना की इस जंग को मजबूती देगा।