Home National गौरी-लंकेश हत्याकांड को लेकर राहुल गांधी-सीताराम येचुरी को मानहानि का नोटिस

गौरी-लंकेश हत्याकांड को लेकर राहुल गांधी-सीताराम येचुरी को मानहानि का नोटिस

1231
0

मुंबई। मुंबई की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

आरएसएस द्वारा यह समन राहुल गांधी और सीताराम येचुरी को लंकेश हत्याकांड में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर आरोप लगाने के चलते भेजा गया है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 25 मार्च को होगी। कोर्ट ने उनसे व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है।

दरअसल आरएसएस कार्यकर्ता और वकील धृतिमान जोशी ने 2017 में राहुल गांधी, संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के खिलाफ अदालत में निजी शिकायत दायर की थी। इसी मामले पर सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट पी के देशपांडे ने आदेश दिया कि राहुल गांधी और येचुरी को व्यक्तिगत रूप से अगली सुनवाई में हाजिर होने का समन जारी किया जाता है।

वहीं अदालत ने सोनिया गांधी और माकपा के खिलाफ शिकायत को खारिज करते हुए यह कहा कि, व्यक्तियों द्वारा की गई टिप्पणियों के लिए पार्टी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
इस मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी। 25 मार्च को राहुल गांधी और सीताराम येचुरी को अदालत के समक्ष पेश होना है। अगर वह नहीं आते है तो ऐसी स्थिति में दोनों नेता अपने वकील को अदालत में भेज सकते हैं।

बता दें कि, 5 सितंबर 2017 को 55 वर्षीय गौरी लंकेश की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद इस घटना को लेकर देशभर में रोष में देखने को मिला था। इस हत्याकांड पर तत्कालीन सिद्धारमैया सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया था।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और 10 राज्यों को कश्मीरी छात्रों पर हमले के मामल में भेजा नोटिस
Next articleपुलवामा हमला: किस्मत से बची थी इस जवान की जान, सभी ने मान लिया था शहीद