

आगरा। भारत विकास परिषद् की उड़ान शाखा ने संस्कृति माह के अंतर्गत गौ सेवा, तुलसी व खिचड़ी वितरण किया। इस पर जानकारी देते हुए अध्यक्ष इं. रूपल गोयल ने कहा कि वाटर वर्क्स चौराहा पर संजीव मित्तल और अमित गर्ग के निर्देशन में तुलसी वितरण, अग्रवन गौशाला में उमेश धर्म गोयल और लीला गोयल के निर्देशन में गौ सेवा और बाग मुज्जफ्फर खां पर मीरा खन्ना के निर्देशन में खिचड़ी वितरण किया गया है। वहीं सचिव उमेश खन्ना ने कहा कि तुलसी मात्र एक पौधा ही नहीं, कई औषधियों की खान है। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रान्तीय संगठन मंत्री मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अवदेश गोयल, गुंजन अग्रवाल, मुकेश मित्तल, विजित गुप्ता, अनुपम बंसल, हरेंद्र मल्होत्रा, हनुमान प्रसाद गोयल, वेद प्रकाश आर्य, जगदीश मित्तल, शेफाली गर्ग, विशाल बंसल आदि मौजूद रहे।