Home International चीन की आर्थिक मदद से वेनेजुएला में संकट और गहराया: पॉम्पियो

चीन की आर्थिक मदद से वेनेजुएला में संकट और गहराया: पॉम्पियो

810
0

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा है कि चीन द्वारा वेनेजुएला की निकोलस मादुरो सरकार को आर्थिक मदद मुहैया कराने से इस देश में संकट और गहरा हो रहा है। पॉम्पियो ने लैटिन अमेरिका के चार देशों की यात्रा चिली से शुरू की। उन्होंने चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा से अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और वेनेजुएला संकट जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

वेनेजुएला में बेलगाम मंहगाई, खाद्य पदार्थों और दवाई की कमी तथा अनेक कठिनाइयों के चलते करीब 30 लाख लोग देश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। पॉम्पियो ने शुक्रवार को कहा कि मादुरो की सरकार को चीन की ओर से मिल रही आर्थिक मदद की वजह से वेनेजुएला में संकट बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि चीन ने 60 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है और इसके बदले में कोई शर्त नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि मादुरो ने उस धन का इस्तेमाल अपने सहयोगियों को देने, लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को कुचलने के लिए किया है।

Previous articleखाड़ी देश में नौकरी होगी आसान, भारतीय डिग्री को मिलेगा सामान दर्जा
Next articleचीन से आगे निकला भारत 100 गुना बड़ी डेटा खपत