Home International चीन के विरोध के बाद भी जैश की निंदा वाला प्रस्ताव पास,...

चीन के विरोध के बाद भी जैश की निंदा वाला प्रस्ताव पास, यूएनएससी में भारत की बड़ी जीत

315
0

संयुक्त राष्ट्रसंघ। यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) ने 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
जो बात सबसे अहम है उसके तहत यूएनएससी ने इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार करार दिया। यूनाइटेड नेशंस की सबसे अहम अहम संस्था यूएनएससी की ओर से हमले को कायरतापूर्ण और डरावना करार दिया है।

गुरुवार को यूएनएससी में एक प्रस्ताव पास हुआ जिसमें हमले की निंदा की गई है। दिलचस्प बात है कि चीन के विरोध के बाद भी स्थायी और गैर-स्थायी सदस्यों की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत ने अपने साथी देशों के साथ मिलकर जैश के आतंकियों को सजा देने वाला प्रस्ताव संगठन में पेश किया गया था।

Previous articleडरा पाकिस्तान, अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कहा
Next articleआखिर क्यों? आमिर खान की ड्रीम प्रोजेक्ट- 1000 करोड़ी ‘महाभारत’ का ठप पड़ा काम, जानें वजह….