Home National जनता कर्फ्यू से पहले पीएम की सलाह : मोदी बोले, सही सूचनाएं...

जनता कर्फ्यू से पहले पीएम की सलाह : मोदी बोले, सही सूचनाएं शेयर करें, खौफ न फैलाएं

1203
0

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू से पहले देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को लेकर सही सूचनाएं ही शेयर करें और गलत तरीके से खौफ एकदम न फैलाएं. पीएम ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि लोग कोरोना वायरस पर सही सूचना साझा करें और गलत पैनिक फैलाने से बचें.

  • पीएम ने कहा, लोगों को सही सूचना देने के लिए भारत सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है
  • मोदी ने कहा, 919013151515 नंबर पर संदेश भेज कर इस सेवा से जुड़ा जा सकता है

पीएम ने कहा कि लोगों को सही सूचना देने के लिए भारत सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. पीएम ने कहा कि इस नंबर के जरिए लोग सही और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित जानकारी हासिल कर सकेंगे.प्रधानमंत्री ने कहा है कि +919013151515 नंबर पर संदेश भेज कर इस सेवा से जुड़ा जा सकता है. पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की तारीफ की है. पीएम ने कहा है कि ट्विटर ने ब्व्टप्क्-19 नाम का एक विशेष पेज लॉन्च किया है. इस पर कोरोना वायरस को लेकर प्रमाणित सूचना पाई जा सकती है.प्रधानमंत्री ने गूगल की तारीफ करते हुए कहा है कि ये टेक कंपनी भी अपनी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जागरूक कर रही है. गूगल ने कोरोना से जागरुक करने के लिए पांच चीजें करने को कहा है.गगूल ने बताया है कि आप अपने हाथ बार-बार धोएं, खांसने के लिए कोहनी का इस्तेमाल करें, चेहरे को एकदम न छूएं. आपस में एक दूसरे से तीन फीट की दूरी पर खड़े हो, और आप ज्यादा से ज्यादा समय तक घर पर रहें.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को सावधानी बरतने को कहा है. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा कि अगर आपके पास भी लोगों को जागरूक करने वाला वीडियो हो तो इसे हैशटैग रुप्दकपंथ्पहीजेब्वतवदं के साथ शेयर करें.

Previous articleकोरोना का असर : भारत ने एम्सटर्डम से आ रहे विमान को नहीं दी लैंडिंग की इजाजत
Next articleजनता कर्फ्यू : संघ की शाखाएं नहीं होंगी बंद, समय में बदलाव