Home National जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना और आतंकियों में मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना और आतंकियों में मुठभेड़ जारी

224
0

बारामूला। जम्मू कश्मीर के बारामूला में इस समय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। उत्तर कश्मीर के बारामूला में आने वाले सोपोर के वारपोरा इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है।
जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वारपोरा के एक घर में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद यहां पर कासो लॉन्च किया।

आतंकियों की तरफ से सुरक्षाबलों पर फायरिंग की गई। सर्च आॅपरेशन एनकाउंटर में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। इस एनकाउंटर पर और ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

Previous articleजेट एयरबेज टिकट पर दे रहा 50 फीसदी छूट
Next articleचुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, ‘नामुमकिन अब मुमकिन है’ का दिया नारा