
नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब भारत सहित पूरी दुनिया में फैल चुका है। चीन के बाद अब ईरान इटली और स्पेन मैं भी हालात बदतर होने लगे हैं इस खतरे को भांपते हुए भारत में भी हेल्थ इमर्जेंसी जैसे हालात गए है। लोगों में डर है और डर का ये असर अब हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड पर भी साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है। यानी कोरोना के कहर से फिल्म जगत भी अछूता नहीं है दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, केरल और जम्मू व कश्मीर के बाद आगरा सहित यूपी के कई शहरों में थिएटर बंद किये जा रहे हैं और ऐसा होने से जो फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं उन्हें भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है इस बीच इरफ़ान ख़ान की फ़िल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ शुक्रवार को रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी। अंग्रेज़ी मीडियम, फ़िल्म इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस के असर का सबसे बड़ा उदाहरण है। इसकी रिलीज के दूसरे दिन ही देश में फ़िल्म की बुरी हालत हो गई शुक्रवार को पहला दिन था पर शासन प्रशासन की एडवाइजरी और कोरोना की खबरों के चलते टिकट खिड़की पर दर्शक नदारद नजर आए ,वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार से कई बड़े शहरों में थिएटर बंद हो गए जिन शहरों में सिनेमाघर बंद करने की आदेश नहीं आए वहां भी सिनेमाघरों पर सन्नाटा पसरा नजर आया और रविवार को छुट्टी के बावजूद भी टिकट खिड़की पर दर्शक नजर नहीं आए और जो इक्का-दुक्का दर्शक नजर भी आए वह भी कोरोना के डर से डरे सहमें दिखाई दिए
थिएटर में फिल्म देखना अवॉइड कर रहे हैं दर्शक
कोरोना वायरस के कारण 50 से 60 % दर्शकों में कमें आई है और लोग भीड़भाड़ से बचने लगे हैं और थिएटर में फिल्म देखना अवॉइड कर रहे हैं। यही वजह है कि मार्च में रिलीज होने वाली सभी फिल्में पोस्पोंड हो गई है क्योंकि जो फिल्में रिलीज हो चुकी है बॉक्स ऑफिस पर उनका हश्र भी काफी बुरा हुआ है
-योगेंद्र सिंह मलिक, मैनेजर
कई बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज टली

इन फिल्मों की शूटिंग हुई निरस्त
कोरोना के कहर से अब जब सूर्यवंशी की रिलीज़ डेट टल गई है तो रणवीर सिंह की ’83’ और डेविड धवन की ‘कुली’ फ़िल्म की रिलीज़ तारीख़ों को फिर से तय किया जाएगा। रिलीज़ की तारीख़ों में होने वाले इन बदलावों का सीधा असर छोटी फ़िल्मों को उठाना पड़ सकता है। जिसके चलते कुछ छोटी फ़िल्मों को बंद भी करना पड़ सकता है।” अब तक कई फ़िल्मों की शूटिंग रोकी जा चुकी हैं और कई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट तक हटा दी गई हैं। कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जिस तरह की दहशत है उसे ध्यान में रखते हुए जाने-माने निर्देशक रोहित शेट्टी ने 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज़ डेट टाल दी है और वो यह फ़िल्म तब तक रिलीज़ नहीं करेंगे जब तक कोरोना वायरस का ख़तरा टल नहीं जाता।गौरतलब है कि यह फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक मानी जा रही है क्योंकि इस फ़िल्म में तीन बड़े सुपरस्टार: अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह एक साथ नज़र आ रहे हैं। यह एक बड़े बजट की फ़िल्म है और रोहित शेट्टी नहीं चाहते कि फ़िल्म को कोई नुकसान हो इस कड़ी में एक और नाम यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ है का है यशराज फ़िल्म्स ने एक बयान जारी कर कहा कि इस महामारी की वजह से उन्होंने ‘संदीप और पिंकी फरार’ की रिलीज़ रोकने का फ़ैसला किया है।
ज़ोया अख्तर और रीमा कागती की जानी-मानी एमेज़ॉन प्राइम वेब सिरीज़ ‘मेड इन हेवेन’ बेहद लोकप्रिय हुई थी और अब इसके दूसरे सीज़न यानी ‘मेड इन हेवन-2’ की शूटिंग यूरोप में होने वाली थी जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है और फिल्म ‘सितारा’ पर भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिला।इस फ़िल्म में भी शोभिता धुलिपाला मुख्य किरदार निभा रही हैं, ये फ़िल्म रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहें हैं। इसकी शूटिंग केरल में होने वाली थी जो फ़िलहाल रोक दी गई है।आपको बता दें कि बड़े सितारों पर भी कोरोना वायरस का डर साफ नजर आ रहा है जिसके चलते सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘राधे’ की शूटिंग थोड़े दिनों के लिए टाल दी गई है। पहले जहां इस फ़िल्म की शूटिंग विदेश में हो रही थी वहीं अब इसकी शूटिंग मुंबई में ही करने का फ़ैसला किया गया है। इसके साथ साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग राजस्थान में चल रही थी लेकिन अब इसकी शूटिंग राजस्थान की जगह वापस मुंबई शिफ़्ट कर दी गई है। इसके अलावा करण जौहर की फिल्म ‘तख़्त’ की शूटिंग हाल ही में शुरू की गई थी, उसे भी रोक दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर और जेसलमेर में होनी थी। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया-2 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। फ़िल्म की शूटिंग राजस्थान में होने वाली थी लेकिन इसे लखनऊ शिफ़्ट कर दिया गया है। अगर कोरोना का ख़तरा बढ़ता दिखा तो शायद सभी फ़िल्मों की शूटिंग को कुछ वक्त के लिए रोका जा सकता है जिससे थिएटर को बड़े नुक़सान की आशंका है।

फ़िल्मों की शूटिंग के अलावा हालिया रिलीज़ फ़िल्मों जैसे ‘बाग़ी-3’ और ‘अंग्रेज़ी मेंडियम’ की कमाई पर भी असर दिखने लगा है।सिनेमाघरों पर दर्शकों का टोटा नजर आ रहा है और टिकट विंडो पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं बहरहाल जिस तरह से सरकार ने आदेश दिए हैं कि दिल्ली, कर्नाटक, केरल, जम्मू और कश्मेंर मुंबई और आगरा के सभी सिनेमाघर बंद रहेंगे, इन बातों को सुनकर ज़रूर कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में बॉलीवुड की बहुत बुरी हालत होने वाली है। कोई भी फ़िल्म रिलीज़ नहीं होगी तो थिएटर मालिकों को भारी नुकसान होगा। बॉलीवुड और थिएटर कर्मचारियों के आगे रोज़ी-रोटी का संकट गहरा जाएगा एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को “एक हज़ार करोड़ रुपए से भी ज़्यादा का नुक़सान हो चुका है क्योंकि कई फ़िल्मों की डेट ही नहीं मिल रही। इनमें ‘तख़्त’ भी शामिल है। यह इस साल की सबसे महंगी फ़िल्म थी लेकिन अब फिर से इसकी शूटिंग की तारीख़ आगे बढ़ गई है। ऐसे में सिर्फ़ पैसों का नुक़सान नहीं होता, बल्कि उन लोगों का भी नुक़सान होता है जो फ़िल्मों में काम करके अपनी रोज़ी-रोटी चला रहे हैं। “मेकअप आर्टिस्ट, जूनियर आर्टिस्ट, स्पॉट बॉय, लाइटमैन और कैमरामैन जैसे तमाम लोगों का रोज़गार फ़िल्म इंडस्ट्री पर टिका होता है। ऐसे में भगवान से केवल प्रार्थना की जा सकती है कि कोरोना से निजात पाकर बॉलीवुड इस मुसीबत से जल्द से जल्द उबर पाएगा।