Home State जानिये, सोशल मीडिया से दूर रहने वाली बसपा सुप्रीमो ने आखिर क्यों...

जानिये, सोशल मीडिया से दूर रहने वाली बसपा सुप्रीमो ने आखिर क्यों की ट्विटर पर एंट्री

331
0

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती आमतौर पर मीडिया और सोशल मीडिया से हमेशा दूरी बनाकर रखती थीं। 5 फरवरी की रात को अचानक उनके ट्विटर पर आने की चर्चा सुर्ख़ियों में है। 6 फरवरी को लोगों ने उनके अकाउंट में ब्लू टिक देखा और फिर चर्चा होने लगी कि आखिर क्या कारण है जो मायावती को सोशल मीडिया में एंट्री करनी पड़ी।

अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने वाली बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती का अचानक ट्विटर पर आधिकारिक अकाउंट बनाया गया है। लोकसभा चुनाव से पहले उनकी सोशल मीडिया पर एंट्री हो गई है। इसके बाद चर्चाएं हो रही हैं। सवाल यही उठ रहा है कि मायावती के अचानक सोशल मीडिया पर आने की वजह क्या है?

जानकारों का कहना है कि अब तक बीएसपी यह मानती थी कि उसके ज्यादातर वोटर सोशल मीडिया वाले नहीं हैं, लेकिन अब जिस तरह सोशल मीडिया ने हर तबके तक जगह बनाई है, उससे महसूस हुआ कि यह प्रचार का बड़ा और सुरक्षित तरीका है। पिछले चुनावों में भी बीएसपी ने सोशल मीडिया पर प्रचार तो खूब किया गया, पर इसे आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया। बैठकों में युवाओं को जोड़ने की पहल की गई।

मायवती के भतीजे आकाश का अहम रोल!
अभी कुछ ही दिन पूर्व मायावती के भतीजे आकाश ने भी राजनीति में एंट्री की है। आकाश लंदन में पढ़े हैं और दुनिया में सोशल मीडिया की अहमियत समझते हैं। मायावती का सोशल मीडिया में आने की बात पर कहा जा रहा है कि इसका एक कारण आकाश भी हो सकते हैं।

बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं फॉलोअर्स
ट्विटर अकाउंट में ब्लू टिक लगने के बाद से मायावती के फॉलोअर्स तेजी से बढ़े। बुधवार सुबह उनके 7,500 फॉलोअर्स थे जो शाम तक 40 हजार के पार हो गए और गुरुवार की सुबह तक मायावती के 46 हजार फॉलोअर्स हो गए।

Previous articleपूर्वांचल और बुंदेलखंड पर बजट 2019 में हुई योगी सरकार मेहरबान
Next articleउत्तर प्रदेश सरकार ने बजट 2019 सभी वर्गों को साधा, जानें खास बातें