Home International जी-20 समिट में हॉन्ग कॉन्ग के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं

जी-20 समिट में हॉन्ग कॉन्ग के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं

292
0

इंटरनेशनल डेस्क। हॉन्ग कॉन्ग में हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शन के मुद्दे को लेकर चीन ने दिखाए तेवर। इस सप्ताह होने वाली जी-20 देशों की बैठक में चीन हॉन्ग कॉन्ग के मुद्दे को नहीं उठने देगा। चीन के उप-विदेश मंत्री झांग जुन ने कहा कि चीन जी-20 समिट में हॉन्ग कॉन्ग के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं देगा। पिछले ही सप्ताह हॉन्ग कॉन्ग में लाखों लोग प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ सड़कों पर उतर गए थे। इस विधेयक में चीन को यह अधिकार मिलने की बात थी कि वह किसी का भी प्रत्यर्पण कर अपने यहां केस चला सकता है।

इस विधेयक को पेश किए जाने के बाद स्वायत्त क्षेत्र हॉन्ग कॉन्ग में जोरदार प्रदर्शन हुए थे। यहां तक कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को रबड़ की गोलियां और आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े थे। प्रत्यर्पण विधेयक और फिर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की दुनिया भर में निंदा हुई थी।

बता दें कि जापान के ओसाका में होने वाले जी-20 समिट में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिकी प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप की मुलाकात होगी। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में चल रहे ट्रेड वॉर के बीच यह अहम मीटिंग होगी। ट्रंप और शी के बीच हॉन्ग कॉन्ग के मसले पर चर्चा होने की संभावना की बात पूछने पर झांग ने कहा, ‘मैं आपको क्या बता सकता हूं, लेकिन यह तय है कि हॉन्ग कॉन्ग पर चर्चा नहीं होगी। हम जी-20 में हॉन्ग कॉन्ग के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं देंगे।’

Previous articleक्या है IRCTC फ्लेक्सी फेयर सिस्टम?
Next articleसर चढ़कर बोल रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार