Home MOST POPULAR जेएनयू में दीपिका पादुकोण की विजिट पर स्मृति ईरानी ने घेरा

जेएनयू में दीपिका पादुकोण की विजिट पर स्मृति ईरानी ने घेरा

935
0

नई दिल्ली। बीजेपी की सीनियर लीडर स्मृति इरानी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर हमला बोला है। जेएनयू में प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच दीपिका पादुकोण का पहुंचना स्मृति ईरानी को पसंद नहीं आया। केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं जानना चाहती हूं कि आखिर वह राजनीतिक रूप से किससे जुड़ी हैं। ऐक्ट्रेस पर अटैक करते हुए स्मृति ने कहा, ‘जिसने भी यह खबर पढ़ी होगी, वह यह जानना चाहेगा कि प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गईं।’

दीपिका के कांग्रेस को सपोर्ट करने की कही बात
यही नहीं दीपिका पादुकोण पर कांग्रेस से ताल्लुक का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘दीपिका ने 2011 में कहा था कि वह कांग्रेस को सपोर्ट करती हैं। जिन लोगों को उनके जेएनयू जाने से हैरानी है, वह इस बात को नहीं जानते हैं।’

सीमित शब्दों में दिया जवाब
जेएनयू में छात्रों पर नकाबपोश हमलावरों के द्वारा अटैक को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर अभी जांच चल रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं इतना ही कहूंगी कि इस मामले में जांच चल रही है। मैं संवैधानिक पद पर हूं और पुलिस की ओर से जांच के पहलू कोर्ट के समक्ष रखे जाने तक कुछ कहना ठीक नहीं होगा।’

कहीं समर्थन तो कहीं विरोध
बता दें कि 5 जनवरी को जेएनयू में कुछ नकाबपोश हमलावरों ने छात्रों पर लाठी और डंडों से अटैक किया था। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया था। ऐसे ही एक मार्च में दीपिका पादुकोण भी पहुंची थीं। उनके जेएनयू विजिट के बाद से ही जहां एक वर्ग उनकी नई फिल्म ‘छपाक’ का विरोध कर रहा है तो तमाम लोगों ने उनके छात्रों के साथ खड़े होने की सराहना भी की

Previous articleCAA पर फिर सड़क पर JNU के छात्र, मंडी हाउस में जुटे, मार्च की तैयारी
Next articleजम्मू कश्मीर प्रशासन एक हफ्ते के अंदर करे आदेशों की समीक्षा: सुप्रीम कोर्ट