Home Business जेट एयरबेज टिकट पर दे रहा 50 फीसदी छूट

जेट एयरबेज टिकट पर दे रहा 50 फीसदी छूट

409
0

नई दिल्ली। जेट एयरबेज ने टिकट दरों में भारी कटौती की है। लेकिन 50 फीसदी का ये डिस्काउंट बेस फेयर पर मिलेगा ना कि फाइनल टिकट प्राइस पर। इसके अलावा एयरलाइन ने मित्र के साथ यात्रा के अलावा परिवार, भारतीय सशस्त्र बलों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान कर रही है।

बिक्री का लाभ उठाने के लिए, टिकट 21 फरवरी, 2019 से 25 फरवरी, 2019 के बीच खरीद सकते हैं। एयरलाइन की ओर से मिली जानकारी के मुताबकि अंतर्राष्ट्रीय यात्रा 21 फरवरी 2019 को या फिर उसके बाद शुरू होनी चाहिए। जेट एयरवेज की पार्टनर फ्लाइट जैसे एयर फ्रांस और केएलएम रॉयल डच एयरलाइन्स पर भी ये आफर लागू होगा।

वहीं प्रीमियर क्लास में घरेलू उड़ानों के लिए टिकट को 1 मार्च 2019 को या उसके बाद यात्रा करने के लिए कम से कम 8 दिन पहले खरीदा जाना चाहिए। भारत के भीतर इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने के लिए टिकट 8 मार्च, 2019 को या उससे पहले यात्रा करने के लिए कम से कम 15 दिन पहले खरीदे जाने चाहिए।

बच्चों के टिकट पर मिलने वाला डिस्काउंट, रिफंड चार्ज, विकेंड सरचार्ज आदि फेयर रूल में दी गई जानकारी के हिसाब से लागू होंगे।

Previous articleआखिर क्यों? आमिर खान की ड्रीम प्रोजेक्ट- 1000 करोड़ी ‘महाभारत’ का ठप पड़ा काम, जानें वजह….
Next articleजम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना और आतंकियों में मुठभेड़ जारी