Home National झारखंड-खनन लीज आवंटन मामले को लेकर राजनीतिक हलचलें हुई तेज

झारखंड-खनन लीज आवंटन मामले को लेकर राजनीतिक हलचलें हुई तेज

63
0

रांची। झारखंड में खनन लीज आवंटन मामले को लेकर राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पद छोड़ना पड़ सकता है। आपको बता दें कि खनन लीज आवंटन मामले में चुनाव आयोग की सुनवाई पूरी हो चुकी है। जिसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक फैसला नहीं सुनाया है लेकिन जल्द ही फैसला आ सकता है।

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि हेमंत सोरेन की पत्नी को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी की जा रही है। भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड में भाभी जी के ताजपोशी की तैयारी, परिवारवादी पार्टी का बेहतरीन नुस्ख़ा गरीब के लिए।

सत्ताधारी दल ने चुनाव आयोग के संभावित फैसले को लेकर भविष्य की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों रांची में जमे रहने का निर्देश दिया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार को विधायकों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक शामिल होंगे।

Previous articleआज का मामला शराब के कारोबार के लाइसेंस और इसमें शामिल भ्रष्टाचार,उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
Next articleदिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप