Home National टीचर बनने का सपना देखने वालों की होगी बल्ले बल्ले, मोदी सरकार...

टीचर बनने का सपना देखने वालों की होगी बल्ले बल्ले, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

408
0

जी हां, यह खबर उन स्टूडेंट्स के लिए खुश कर देने वाली है जो टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, इस पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए, निर्णय किया है कि अब बीएड का कोर्स 3 साल के बजाय 4 साल का होगा, जानिए सरकार के इस फैसले से स्टूडेंट्स को क्या फायदा होगा..

बैचलर इन एजुकेशन यानी कि बीएड का कोर्स अगले वर्ष से चार साल का हो जाएगा. हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा की. जावड़ेकर ने कहा कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा. वर्तमान में बीएड कोर्स दो साल का होता है, जिसे ग्रैजुएशन पूरा करन का बाद किया जाता है.

B.Ed के स्ट्रक्चर में किया गया है बड़ा बदलाव

बीएड कोर्स, एक साल से ज्यादा साल के लिए तीन स्ट्रीम- बीए, बीकॉम और बीएससी में किया जाएगा. इस नियम को लागू होने के बाद स्टूडेंट्स का एक साल बचेगा और वह बीएड में सीधे 12वीं के बाद दाखिला ले सकेंगे. फिलहाल उन्हें 3 साल का ग्रैजुएशन पूरा करने के बाद बीएड में दाखिला मिलता है.

Previous articleअभी सर्दी बाकी है मेरे दोस्त, 17 ट्रेंने चल रहीं लेट, 24 घंटे में बारिश की चेतावनी
Next article20 रन से बंगाल टाइगर ने जीता दिव्यांग क्रिकेट महामुकाबला