
- मंडलायुक्त के साथ उनकी धर्मपत्नी को भी बांधी राखी
- टीयर्स की निदेशिका डॉ. रीता अग्रवाल भी इस मौके पर रही मौजूद

आगरा। टीयर्स बौद्धिक दिव्यांगजन संस्थान शास्त्रीपुरम् सिकंदरा में प्रशिक्षण पा रही बच्चियों ने रक्षाबंधन के मौके पर आगरा मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता को राखी बांधकर त्योहार मनाया। मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता को राखी बांधने गई छात्राओं में उदीशा शर्मा, बुशरा तनवी शामिल रहीं। उन्होंने मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ. प्रीति गुप्ता को भी राखी बांधी। इस मौके पर मंडलायुक्त ने बच्चियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उपहार भी भेंट किये।
मंडलायुक्त ने की टीयर्स के कार्यों की प्रशंसा
मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर टीयर्स संस्थान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए संस्थान की हर संभव मदद करने की बात कही। इस दौरान टीयर्स की निदेशिका डॉ. रीता अग्रवाल ने कहा कि ऐसे लोगों का स्नेह मिलने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है तथा सुरक्षा की भावना जागृत होती है।