Home National टैक्स के चपेट में AIIMS, प्राइवेट कमरों पर देना होगा 5% जीएसटी

टैक्स के चपेट में AIIMS, प्राइवेट कमरों पर देना होगा 5% जीएसटी

58
0

नई दिल्ली। अभी हाल ही में खाद्य वस्तुओं पर बढ़े जीएसटी को लेकर विपक्ष जबरदस्त तरीके से मोदी सरकार पर हमलावर है। विपक्षी नेता संसद से लेकर सड़क तक हंगामा कर रहे हैं। इन सबके बीच राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। आज एक बार फिर से इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने अपने एक पोस्ट में लिखा और दावा भी किया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भी अब गब्बर सिंह भी टैक्स के चपेट में आ गया है और साथ में उन्होंने यह भी कहा कि अब जनता को प्राइवेट कमरों पर भी 5% जीएसटी देना होगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश का सबसे बेहतरीन अस्पताल, जहां हर राज्य से लोग इलाज के लिए आते हैं, वो AIIMS भी अब टैक्स’ की चपेट में आ गया है। अब जनता को प्राइवेट कमरों पर भी 5% GST देना होगा। उन्होंने आगे लिखा कि बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी के इस दौर में रोज़मर्रा के खाने-पीने के सामान, दवा और अस्पताल तक पर GST लगा कर आम जनता पर भीषण प्रहार किया जा रहा है। इससे पहले भी राहुल इस मुद्दे पर कई ट्वीट कर चुके हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि महंगाई से जूझती जनता के लिए ‘गब्बर’ की रेसिपी: कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ। ‘मित्रों’ की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये GST वापस लेना भी होगा।

आपको बता दें कि पैकेटबंद और लेबल वाले खाद्य पदार्थ मसलन आटा, दालें और अनाज इनके 25 किलोग्राम से कम वजन के पैक पर 5% GST लागू हो गया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अनाज से लेकर दालों और दही से लेकर लस्सी तक खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाए जाने से संबंधित बार-बार पूछे जाने वाले सवालों पर स्पष्टीकरण जारी किया है कहा गया है कि, ‘‘जीएसटी उन उत्पादों पर लगेगा जिनकी आपूर्ति पैकेटबंद सामग्री के रूप में की जा रही हो। हालांकि, उन पैकेटबंद सामान का वजन 25 किलोग्राम से कम हो।’’

Previous articleभारत-ऑस्ट्रेलिया रिश्तों में आया बदलाव, रक्षा संबंध हुए मजबूत
Next articleकोरोना का कहर: अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में आए 80 नये मामले