

नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों द्वारा दी चेतावनी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आगे बड़ गई है। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और इन तीनों ही कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई हो रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस के माध्यम से याचिका दायर की गई है जिसमे 26 जनवरी को संभावित ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है क्योंकि इस रैली से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बाधा सकती है। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने किसानों और सराकर के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए चार सदस्यों की कमेटी का गठन किया था लेकिन इस कमेटी के सदस्यों के चयन पर सवाल खड़ा हो गया था।
गणतंत्र दिवस पर प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 20 जनवरी को सुनवाई करेगा। दिल्ली में प्रवेश का मामला कानून-व्यवस्था से जुड़ा है लिहाजा इसपर फैसला दिल्ली पुलिस लेगी। सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि किसानों की ट्रैक्टर रैली गैर कानूनी होगी और संभव है कि 5000 लोग दिल्ली में प्रवेश करें, ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके।