
नई दिल्ली । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर चल रहे साड़ी ट्रेंड को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी जॉइन किया है। इसके तहत उन्होंने अपनी शादी की 22 साल पुरानी एक फोटो शेयर की।
इन दिनों ट्विटर पर हैशटैग साड़ी ट्रेंड चल रहा है। इसमें देश-विदेश की महिलाएं साड़ी पहने हुए अपनी फोटो शेयर कर रही हैं। प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, मेरी शादी (22 साल पहले) के दिन सुबह की पूजा।
साड़ी ट्रेंड को इजराइल की भारत में डिप्लोमेट माया कदोश और ऑस्ट्रेलिया की भारत में डिप्लोमेट हरिंदर सिद्धू ने भी जॉइन किया। इनके अलावा शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी और भाजपा नेता नूपुर शर्मा भी फोटो शेयर कर ट्रेंड में शामिल हुईं।