Home Business डीडीए लाया एससी/एसटी और शहीदों की विधवाओं के लिए अलग से 1,500...

डीडीए लाया एससी/एसटी और शहीदों की विधवाओं के लिए अलग से 1,500 फ्लैटों की स्कीम

572
0

नई दिल्ली। डीडीए की बोर्ड बैठक में शुक्रवार को कई अहम फैसले हुए। अब डीडीए एससी/एसटी और शहीदों की विधवाओं के लिए अलग से 1,500 फ्लैटों की ऑनलाइन हाउसिंग स्कीम लेकर आएगा। इसके लिए नए फ्लैटों का निर्माण नहीं होगा, बल्कि पुरानी स्कीम के बचे हुए फ्लैट्स ही सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे। शहीदों की विधवाओं के फ्लैट की कीमत 50 प्रतिशत कम होगी।

वॉकेबिलिटी प्रस्ताव को मिल गई मंजूरी
एलजी अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में इन प्रस्तावों को पास कर दिया गया है। इसके अलावा वॉकेबिलिटी प्लान को भी मंजूरी मिल गई है। अब नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) के तैयार प्लान को अमल में लाया जाएगा। इसके मुताबिक अब पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एनडीएमसी, दिल्ली मेट्रो, ट्रैफिक पुलिस, डीएसआईआईडीसी और यूटीपैक अपने एरिया में मिलकर फुटपाथ को चलने लायक बनाएंगे।

22 जगहों का चयन हुआ
अभी 22 जगहों आईटीओ, डीयू (नॉर्थ और साउथ कैंपस), उत्तम नगर क्रॉसिंग, चांदनी चौक, आईएसबीटी, आईएनए, हौज खास-आईआईटी, नेहरू प्लेस, भीकाजी कामा प्लेस, करोल बाग, साकेत-मालवीय नगर, कमला नगर, लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन द्वारका, अधचीनी एरिया अरबिंदो मार्ग, ओल्ड दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मंडी हाउस, पुराना किला, प्रगति मैदान और दिल्ली जू एरिया, इंद्रलोक स्टेशन एरिया, राजेंद्र प्लेस स्टेशन और डीसी एरिया आजादपुर मंडी और मेट्रो स्टेशन, आसफ अली रोड और जेएलएन मार्ग का चयन किया गया है।

500 फ्लैट दलितों और 1000 फ्लैट शहीदों की विधवाओं के लिए
इसके अलावा, दिल्ली में एससी-एसटी को 500 फ्लैट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। फ्लैट की कीमत पुरानी योजना के अनुसार ही वसूल की जाएगी। प्रस्ताव को पास करते समय डीडीए की ओर से कहा गया है कि डीडीए आज तक 47 आवासीय योजनाओं में 4 लाख से अधिक फ्लैटों का आवंटन किया है। इनमें लगभग 18 प्रतिशत फ्लैट एससी/एसटी को आवंटित किए गए हैं।

Previous articleआतंकवाद निरोधक ज़ार की शिंजियांग यात्रा से अमेरिका नाखुश
Next articleपूजा की प्रसव पीड़ा देख हड़ताली डॉक्‍टरों का दिल पसीजा, कराई डिलिवरी