
दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कुछ यूजी एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट जारी कर दिए हैं लेकिन 3,4 और 7 जुलाई को आयोजित एंट्रेंस के परिणाम जारी नहीं किए हैं। इनके परिणाम भी अगले कुछ दिनों में जारी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही डीयू ने ऐडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरू कर दी है। इसकी पूरी डीटेल और डीयू की ऑफिशल वेबसाइट du.ac.in या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
इन कोर्सेस के लिए जारी किया गया है काउंसलिंग शेड्यूल
बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकॉनोमिक्स
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस)
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट एनालिस्ट)
बीटेक (इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और मैथमेटिकल इनोवेशन)
बीए ऑनर्स (ह्यूमेनिटिज एंड सोशल साइंस)
बीएड (बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन)
पांच वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्स इन जर्नलिज्म
डीयू काउंसलिंग शेड्यूल
डेटा | गतिविधि |
रविवार 21 जुलाई | आवंटन की पहली सूची जारी |
सोमवार 22 जुलाई | ऐडमिशन और फीस भुगतान के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन |
मंगलवार 23 जुलाई (2 बजे) | ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन बंद |
बुधवार 24 जुलाई (दोपहर 12 बजे) | ऑनलाइन फीस भुगतान बंद |
गुरुवार 25 जुलाई | आवंटन की दूसरी सूची जारी |
शुक्रवार 26 जुलाई | ऐडमिशन और फीस भुगतान के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन |
शनिवार 27 जुलाई (2 बजे) | ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन बंद |
रविवार 28 जुलाई | ऑनलाइन फीस भुगतान बंद |
सोमवार 29 जुलाई | आवंटन की तीसरी सूची जारी |
मंगलवार 30 जुलाई | ऐडमिशन और फीस भुगतान के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन |
बुधवार 31 जुलाई (2 बजे) | ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन बंद |
गुरुवार 1 अगस्त | ऑनलाइन फीस भुगतान बंद |
अलॉटमेंट लिस्ट को यूजी ऐडमिशन पोर्टल के अलावा छात्र के लॉगिन में भी देखा जा सकता है। आवेदक अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके आवंटित कॉलेज और इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर पाएंगे। बता दें कि छात्र को ऐडमिशन लेने के लिए कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है। कॉलेज या संस्थान छात्र के अपलोड किए डॉक्यूमेंट्स को देखेगा और दो दिन में छात्र के ऐडमिशन को अप्रूव करेगा।