Home International डॉनल्ड ट्रंप को मिला एक खूबसूरत पत्र

डॉनल्ड ट्रंप को मिला एक खूबसूरत पत्र

1075
0

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्हें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन का एक खूबसूरत पत्र मिला है। किम पर विश्वास कायम रखने का संकेत देते हुए ट्रंप ने वाइट हाउस में कहा कि उत्तर कोरियाई नेता अपनी बात पर कायम रहे। यह मेरे लिए अहम है। हालांकि, ट्रंप ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि पत्र में क्या लिखा था।

उन्होंने पहले के पत्रों को खूबसूरत बताया और कहा कि उन्हें और उत्तर कोरियाई नेता को एक-दूसरे से प्यार हो गया है। हनोई में फरवरी में हुई शिखर वार्ता असफल रहने की तमाम अटकलों के बावजूद ट्रंप ने कहा कि वह तीसरी बैठक को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा हो सकता है। वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भी नई शिखर वार्ता का समर्थन किया।

ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक संबंधों में सफलता का दावा करते हुए कहा कि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘कोई महत्वपूर्ण मिसाइल टेस्ट नहीं हुए, जब मैं यहां आया था (राष्ट्रपति के तौर पर) तब जैसी परिस्थिति अब बिल्कुल नहीं है। जब मैंने राष्ट्रपति का पद संभाला था तब यहां स्थिति पूरी तरग से बिगड़ी हुई ती। अब हमारे आपसी संबंध काफी बेहतर हुए हैं।’

बोल्टन ने मंगलवार को ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ से कहा, ‘हम तैयार हैं जब भी वे चाहें।’ इससे पहले बोल्टन ने कहा था कि स्पष्ट संकेत मिले हैं कि नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल परीक्षण कर संधि का उल्लंघन किया है।

Previous articleबेदाग और खूबसूरत चेहरे के लिए अपनाये तरबूज का जूस
Next articleसाउथ ब्लॉक में पीएम मोदी की ‘टीम A’ ,जानें