Home International तसलीमा नसरीन ने बांग्लादेश की मस्जिद-मदरसों पर की ये बड़ी टिपण्णी

तसलीमा नसरीन ने बांग्लादेश की मस्जिद-मदरसों पर की ये बड़ी टिपण्णी

250
0

नई दिल्ली। मुस्लिम समाज के ठेकेदारों पर अपनी कलम की तेज धार से वार करने वाली लेखिका तस्लीमा नसरीन अपने बयां को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में हैं। धर्म पर कटाक्ष, विवादित टिप्पणी और अपने लेखन के लिए प्रसिद्ध लेखिका तसलीमा नसरीन अपने एक बयान को लेकर फिर से चर्चा में हैं। तसलीमा नसरीन ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश के मस्जिद-मदरसों में हर दिन बलात्कार होते हैं। तसलीमा नसरीन ने ट्विटर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बांग्लादेश के मस्जिद-मदरसों पर तंज कसा है।

तसलीमा नसरीन ने ट्वीट में लिखा, ‘बांग्लादेश की मस्जिदों और मदरसों में इमाम व मदरसों के टीचर हर दिन बच्चों के साथ बलात्कार करते हैं। वो अल्लाह के नाम पर रेप करते हैं। वो जानते हैं कि अल्लाह दयावान है, अल्लाह केवल इसलिए उनके पापों को माफ कर देगा कि वो दिन में 5 बार नमाज पढ़ते हैं।’

गौरतलब है कि बांग्लादेश मूल की तसलीमा नसरीन धर्म के रीति-रिवाजों के नाम पर होने वाले पाखंडों के खिलाफ आवाज उठाती रहती हैं। इस वजह से वो कई बार कट्टरपंथियों के निशाने पर भी रहती हैं। तसलीमा नसरीन के खिलाफ कई बार फतवा जारी हो चुका है और उन्हें हत्या की धमकी भी मिल चुकी है। अब अपने इस नए बयान को लेकर चर्चाओं में आईं लेखिका ने सीधे तौर पर बांग्लादेश की मस्जिदों और मदरसों को निशाना बनाकर आडम्बरों पर प्रहार किया है।

Previous articleविकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट से लिया सन्यास
Next articleकितने दूध के धुले हैं कनाडा के प्रधानमंत्री?