Home Agra News ताजनगरी में क्रिकेट स्टेडियम के सपने को अब निजी क्षेत्र करेगा साकार

ताजनगरी में क्रिकेट स्टेडियम के सपने को अब निजी क्षेत्र करेगा साकार

78
0
  • जिला क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के नए अध्यक्ष ने गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं
  • खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए की तीन वर्गों में पुरस्कारों की घोषणा

आगरा। लम्बे समय से ताजनगरी में क्रिकेट स्टेडियम बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है अब यह सपना सरकार के भरोसे नहीं, बल्कि निजी क्षेत्र के जरिये पूरा किया जायेगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आगरा की नई कार्यकारिणी ने यह बीड़ा उठा लिया है। इसके साथ ही प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की जा रही हैं। क्रिकेट अकादमियों की भीड़ को कम करने लिए भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के माध्यम से मापदंड तय किये जा रहे हैं।

क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए गिनाईं प्राथमिकताएं
डीसीएए के नए अध्यक्ष बने जूता निर्यातक सुनील कुमार जोशन ने एक प्रेसवार्ता कर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि डीसीएए अब सरकार के भरोसे न रह कर अपने स्तर पर क्रिकेट स्टेडियम के लिए भूमि तलाश रहा है, शीघ्र इस काम को पूरा कर लिया जायेगा और उसके बाद बीसीसीआई की मदद से वृहद स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि बालिकाओं के क्रिकेट अभ्यास व मैचों के लिए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने अपना मैदान डीसीएए को उपलब्ध कराने का वायदा कर दिया है। ज्ञात हो जिला क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष पद से पूरन डावर द्वारा इस्तीफा देने की वजह से ये पद रिक्त था। जिसपर अब नए अध्यक्ष के रूप में सुनील कुमार जोशन को मनोनीत किया गया है।

इस साल साढ़े पांच लाख रुपये खर्च होंगे क्रिकेट प्रतिभाओं पर
डीसीएए के उपाध्यक्ष जूता निर्यातक राजेश सहगल ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी ने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सभी आयु वर्गों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को 5 हजार रुपये नकद पुरस्कार, आर्थिक रूप से कमजोर उदीयमान खिलाड़ियों को 12 हजार रुपये वार्षिक स्कॉलरशिप और खेल साधनों की कमी को पूरा करने के लिए खेल सामग्री सवा लाख रुपये तक के रूप में प्लेयर्स अवार्ड्स देना तय किया गया है। कुल मिलाकर खिलाड़ियों के प्रोत्साहन पर इस वर्ष साढ़े पांच लाख रुपये व्यय करने का निर्णय लिया गया है। ये राशि बालक व बालिका दोनों वर्गों को दी जायेगी।

नवीन कार्यकारणी में इनको मिले दाइत्व
अध्यक्ष- सुनील कुमार जोशन
उपाध्यक्ष- राजेश सहगल, विजय भार्गव, हेमलता काला।
सचिव- प्रकाशेष कौशल।
संयुक्त सचिव- कैप्टन अजीत सिंह राणा व सर्वेश भटनागर।
कोषाध्यक्ष- नरेश जैन।
संरक्षक- गोपाल गुप्ता।

कार्यकारी समिति में इनको किया गया शामिल
डॉ. रंजना बंसल, जे.एस. फौजदार, सुशील गुप्ता, हरसिमरन सिंह अलग, श्याम बंसल, तुलिका कपूर, ललित वर्मा, हरेन्द्र शर्मा।

Previous articleदिल्ली के मुस्तफाबाद में गिरी तीन मंजिला इमारत, पूरे इलाके में मची अफरा-तफरी
Next articleभाविप समर्पण ने लोगों को तुलसी व नीम के पौध वितरित कर किया पर्यावरण के प्रति जागरूक