Home Regional तेलंगाना के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर आपस में भिड़ी दो ट्रेन, कई...

तेलंगाना के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर आपस में भिड़ी दो ट्रेन, कई लोग घायल

387
0

हैदराबाद। तेलंगाना के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में भिड़ंत हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा सिग्नल फेल होने के कारण हुआ जब प्लेटफार्म पर खड़ी कोंगु एक्सप्रेस को एक एमएमटीएस ट्रेन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के कारण रेल ट्रैक पर यातायात प्रभावित हो गया है। रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया है।

Previous articleपांच हजार करोड़ रुपए के व्यापार की बुनियाद के साथ मीट एट आगरा ने रचा इतिहास
Next articleमहाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के आसार!