Home Regional दिल्ली- एनसीआर में तेज बारिश के साथ हुई ओलों की बौछार, एक्सप्रेस...

दिल्ली- एनसीआर में तेज बारिश के साथ हुई ओलों की बौछार, एक्सप्रेस वे पर देखिये नज़ारा

1030
0

नई दिल्ली। एक्सप्रेस वे और दिल्ली-एनसीआर में आज तेज बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिरे हैं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के कई हिस्सों में ओले गिरने की खबर हैं। मटर के आकार के गिरे ओलों से रोड पर बर्फ की सी सफेद चादर बन गई, वहीं कुछ जगहों पर अंगूर के आकार के ओले गिरने की भी जानकरी मिली है। तेज बारिश और ओले गिरने के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने बुधवार को ही पूर्वानुमान जताया था कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, समूचे उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में यह बदलाव आया है।

Previous articleबोर्ड की परीक्षाएं शुरू, सेंटर्स पर निरीक्षण करने स्वयं पहुंचे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा
Next articleड्रिंक कर सेक्स करने से कई गुना बढ़ जाता है मजा, शोध में हुआ खुलासा