Home National … दिल्ली की सर्दी

… दिल्ली की सर्दी

343
0

झमाझम बारिश से दिल्ली हुई तरबतर, कई ट्रेनें लेट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मौसम कब बिगड़ जाए कहा नहीं जा सकता। इन दिनों बदलते मौसम से हर कोई हैरान है। राजधानी में एक बार फिर बारिश की बूंदों ने लोगों को घरों में कैद होने के लिए विवश कर दिया। वहीं वेलेंटाइन डे होने के चलते प्रेमी जोड़े भी खासे परेशान नजर आए।

ना सिर्फ दिल्ली बल्कि उत्तर भारत के कई इलाकों में आज सुबह तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो रही है। मौसम में अचानक से इस बदलाव की वजह से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज आंधी आ सकती है और ओले भी गिर सकते हैं। खराब मौसम की वजह से यातायात के साधनों पर भी असर पड़ा है और कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।


खराब मौसम की वजह से दिल्ली आने वाली 10 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन तक सामान्य से अधिक बर्फबारी हो सकती है, स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को पहाड़ी इलाके में ना जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला, कुल्लू, सिरमौर, जंबा सहित तमाम पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। यहां 14 और 15 फरवरी को बर्फबारी हो सकती है।

Previous articleपीएम मोदी को लेकर ये क्या कह गए अरविंद केजरीवाल
Next articleयह खबर प्रेमी जोड़े के लिए है खास, इश्किया गजानन करते हैं पूरी हर मुराद