Home National दिल्ली के द्वारका में रावण का पुतला दहन करेंगे पीएम मोदी

दिल्ली के द्वारका में रावण का पुतला दहन करेंगे पीएम मोदी

1155
0

नई दिल्ली। द्वारका में चल रही रामलीला को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे। यह रामलीला श्री रामलीला सोसायटी की तरफ से आयोजित की जा रही है। बीते दिन इस रामलीला का मुआयना वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एसपीजी अधिकारियों ने किया।

सोसायटी के संरक्षक राजेश गहलोत ने बताया कि 8 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला देखने आएंगे। मंचन को देखने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहुंचेंगे।

पूर्वी दिल्ली के झिलमिल स्थित रामलीला का मंचन देखने बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ पहुंचे। उन्होंने ट्वीट किया कि भगवान राम के जीवन से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
वहीं, अशोक विहार फेस-टू के मंचन में वाटिका का मनोरम दृश्य आकर्षण का केंद्र रहा। रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के मंच पर शबरी का अभिनय देखकर लोग भाव विभोर हुए। किष्किंधा पर्वत पर हनुमान-राम मिलन दिखाया गया।

हनुमान की शक्ति को जागृत करने के लिए संगीतमय स्तुति की गई। पीयू ब्लॉक पीतमपुरा में लंका दहन का शानदार मंचन किया गया। पीतमपुरा स्थित श्री केशव रामलीला कमेटी के मंचन में रावण-अंगद संवाद हुआ। यहां शिवानी कश्यप के साथ डांडिया में सैकड़ों महिलाएं जमकर थिरकीं। कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा मुख्य अतिथि थे।

कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में श्री बालाजी रामलीला कमेटी (पंजी) के मंचन में हनुमान जी समुंदर पार कर लंका पहुंचने और अशोक वाटिका में सीता मैया को श्रीराम का संदेश दिया।

जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम की धार्मिक रामलीला समिति एवं श्रीराम धार्मिक रामलीला समिति की तरफ से हुए मंचन में हनुमान-राम मिलन, राम-सुग्रीव मैत्री, बाली युद्ध, हनुमान-सीता संवाद, लंका दहन का मंचन किया गया। श्री धार्मिक रामलीला समिति दक्षिणी दिल्ली के मंचन में सीता हरण हुआ।

Previous articleआगरा महोत्सव से फिर गुलजार होगा शहर, दिखेगी विरासत की झलक
Next articleराफेल लाने जल्द फ्रांस जाएंगे राजनाथ सिंह, पेरिस में करेंगे ‘शस्त्र पूजन’