Home National दिल्ली नगर निगम के 6 अधिकारी निलंबित, दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिया...

दिल्ली नगर निगम के 6 अधिकारी निलंबित, दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिया आदेश

61
0

नयी दिल्ली। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि सक्सेना ने करोल बाग में अनाधिकृत निर्माण को कथित रूप से नियमित करने के मामले में सीबीआई को एक उप-पंजीयक के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी अनुमति दी है।

आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने और अनुचित लाभ लेने के मामले में उपराज्यपाल के निर्देश पर छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।’’ सूत्रों के मुताबिक, एमसीडी, दिल्ली सरकार और दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों पर गुण-दोष के आधार पर फैसला किया जा रहा है।

Previous article5,502 कश्मीरी पंडितों को दी गई नौकरी, 6000 ट्रांजिट आवास के निर्माण को मंजूरी
Next articleराज्यसभा के 19 विपक्षी सांसदों पर गाज गिरी