Home National दिल्ली सरकार ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा

दिल्ली सरकार ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा

59
0

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुबह उठकर सीबीआई और ईडी का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे में देश कैसे तरक्की करेगा ?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज सुबह उठकर सीबीआई-ईडी का खेल शुरू कर देते हैं। अगर इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न होंगी तो हमारा देश कैसे आगे बढ़ेगा।

मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के लुकआउट नोटिस को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आपकी सारी रेड फ़ैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुकआउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है आपको मैं मिल नहीं रहा हूँ।

Previous articleदिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
Next articleभारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच वाकयुद्ध छिड़ा