
एंटरटेनमेंट डेस्क। दीपिका पादुकोण घर से बाहर निकलती हैं और इंटरनेट पर छा जाती हैं। दीपिका और उनके डैड एयरपोर्ट में घुसते हैं पीछे से उनसे आईडी मांगने की आवाज आती है। दीपिका को जैसी ही अहसास होता है कि सिक्यॉरिटी गार्ड उनसे आईडी मांग रहा है वह पलटकर विनम्रता से उनसे पूछती हैं, ‘चाहिए’? और तुरंत ही आईडी निकालकर गार्ड को दिखाती हैं।
सोशल मीडिया पर दीपिका के इस जेस्चर को मिले-जुले रिऐक्शंस मिल रहे हैं वहीं सिक्यॉरिटी गार्ड की तारीफ भी की जा रही है। वर्क फ्रंट पर बात करें तो दीपिका मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में ऐसिड सर्वाइवर के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में उनके को-स्टार विक्रांत मैसी हैं। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।