Home Lifestyle दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे आयीं योग करती नजर

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे आयीं योग करती नजर

1043
0

ट्रेवल डेस्क। 21 जून को दुनियाभर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग जो योग का समर्थन करते हैं वे अलग-अलग तरीके से योग कर इस दिन को और भी खास बनाने की कोशिशों में लगे हैं।

ऐसे में योग दिवस से ठीक एक दिन पहले गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने वालीं दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे भी नागपुर में योग करती नजर आयीं। ज्योति ने अपने योग ट्रेनर के साथ योग के अलग-अलग आसनों को बड़ी सरलता से किया और इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे। नागपुर के एक पार्क में ज्योति के साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी योग करते नजर आए।

Previous articleइंटरपोल के पूर्व चीफ ने 21 लाख डॉलर की रिश्वत लेने का अपराध कबूला
Next articleशेयर बाजार में आई गिरावट,सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर गिरे