Home International दुबई का गुरुद्वारा, इफ्तार और भाईचारा

दुबई का गुरुद्वारा, इफ्तार और भाईचारा

999
0

इंटरनेशनल डेस्क। आने वाले रमजान के महीने में दुबई का इकलौता गुरुद्वारा इंसानियत और भाईचारे की एक नई मिसाल पेश करेगा। गुरुद्वारे में छः साल से चल रही इस रस्म में कर्मचारियों को रोज़ाना इफ्तार में शाकाहारी खाना परोसा जाता है।

दुबई के गुरुनानक दरबार गुरुद्वारा के चेयरमैन सुरेंदर सिंह कांधारी ने बीते दिन वैसाखी उत्सव के दौरान कहा कि जबल अली स्थित गुरूद्वारा पिछले छः साल से रमजान के दौरान इस अंतर धार्मिक इफ्तार का आयोजन करता आ रहा है।

गल्फ न्यूज ने कांधारी के हवाले से कहा कि इस क्षेत्र में कई मुस्लिम कर्मचारी हैं। लेकिन यहां ऐसी जगह कम हैं जहां वह अपना रोजा तोड़ सकें। ऐसे में हम यहां उन्हें हमारे गुरुद्वारे में आमंत्रित करते हैं कि वह आएं और अपना रोजा तोड़ें।

Previous articleमहिलाएं विश्व में बेहतर कलाकार हैं : Guru Swarup Srivastava
Next articleसुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग की कार्यवाही से खुश