Home Lifestyle देखें : मिस इंडिया 2019 सुमन राव का स्टाइलिश अंदाज

देखें : मिस इंडिया 2019 सुमन राव का स्टाइलिश अंदाज

951
0

फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब जीतने वाली राजस्थान की सुमन राव इस वक्त अपनी खुशी को सेलिब्रेट करने में लगी हैं। ब्यूटी पैजेंट जीतने तक का सुमन राव का सफर कैसा रहा, यहां जानें और देखें उनकी फैशनेबल और स्टाइलिश तस्वीरें…

2-3 सालों में मॉडलिंग में जगा इंट्रेस्ट
सुमन कहती हैं कि उन्होंने बाकी लड़कियों की तरह बचपन से ही ब्यूटी पैजेंट जीतने का कोई सपना नहीं देखा था। पिछले 2-3 सालों में ही सुमन का इंट्रेस्ट इसमें जगा और वह इसे लेकर सीरियस हो गईं।

मिस राजस्थान थीं सुमन राव
सुमन की पढ़ाई लिखाई भले ही मुंबई में हुई हो लेकिन सुमन राव राजस्थान की रहने वाली हैं और उन्होंने मिस इंडिया राजस्थान का खिताब जीतने के बाद ही मिस इंडिया 2019 का टाइटल जीता।

स्टाइलिश अंदाज
नियॉन ग्रीन कलर का वन शोल्डर हाई-स्लिट गाउन हो या फिर सिल्वर कलर का शिमरी शॉर्ट ड्रेस, दोनों ही लुक में स्टाइलिश दिख रही हैं सुमन राव।

बोल्ड ऐंड ब्यूटीफुल लुक
ब्लैक कलर की पेंसिल स्टाइल शॉर्ट स्कर्ट स्पेगिटी स्टाइल रेड क्रॉप टॉप हो या फिर डेनिम फ्लेयर्ड जींस संग मरून कलर का क्रॉप टॉप…दोनों ही लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं सुमन राव।

Previous articleक्राइटेरिया बदलने से बीकॉम ऑनर्स, इको ऑनर्स का रास्ता आसान: डीयू
Next article19 जून की इतिहास में अहम घटनायें, जानें