Home Education देश-दुनिया के इतिहास में 29 जून की तारीख पर दर्ज कुछ महत्वपूर्ण...

देश-दुनिया के इतिहास में 29 जून की तारीख पर दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं, जानें

654
0

एजुकेशन डेस्क। सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के वास्ते हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद रोजाना की जिंदगी में और योजना एवं विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यह दिन भारत के प्रख्यात सांख्यिकीविद दिवंगत प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जन्मतिथि के अवसर पर मनाया जाता है।

महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है।

1613 : शेक्सिपयर का लंदन स्थित ग्लोब थियेटर आग लगने से क्षतिग्रस्त।

1757 : मीर जाफर ने बंगाल, बिहार और ओडिसा के नवाब की गद्दी संभाली।

1888 : शास्त्रीय संगीत की पहली (ज्ञात) रिकॉर्डिंग की गई।

1913 : यूनान सर्बिया मोंटे नेग्रो, रोमानिया और उस्मानी शासन के साथ बुल्गेरिया का युद्ध शुरू हुआ, जो दूसरे बाल्कन युद्ध के नाम से जाना जाता है।

1932 : सोवियत संघ और चीन ने अनाक्रमण संधि पर हस्ताक्षर किए।

1974 : सेशेल्स द्वीपसमूह को स्वतंत्रता मिली।

1997 : विश्वनाथन आनंद ने जर्मनी में फ्रैंकफुर्ट चैस क्लासिक टूर्नामेंट जीता।

2004 : पूर्वी एशिया सम्मलेन (जकार्ता) में आसियान को प्रमुख ताकत बनाने पर सहमति।

2005: भारत और अमेरिका में समग्र 10 वर्षीय समझौता।

Previous article29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस सेलिब्रेट करने की वजह, जानिए
Next articleइस साल भी जेईई (अडवांस्ड) टॉपर्स की पहली चॉइस आईआईटी बॉम्बे, दूसरी दिल्ली