Home National दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

179
0

छत्तीसगढ़। भाजपा आगामी चुनावों के मद्यनजर अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं। पहले दिन ही जेपी नड्डा ने रायपुर में भव्य रोड शो किया। दरअसल, भाजपा की नजर 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनावों पर हैं। 2018 में राज्य विधानसभा में भाजपा को करारी शिकस्त मिली थी। यही कारण है कि भाजपा ने अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रायपुर पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष का पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण साव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। जेपी नड्डा ने साइंस कॉलेज ग्राउंड, आमनाका में आयोजित कार्यकार्ता सम्मेलन में भी भाग लिया।

इस मौके पर नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ अगर बना तो वो भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के कारण बना। छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने का एक विचार था और उस विचार को अटल जी ने साकार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदल डाली है। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय था जब कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस के भूपेश बघेल जैसे नेता भाई को भाई से लड़ाते रहे है, जाति के नाम पर वोट मांग कर समाज को खंडित करते रहे हैं, भ्रष्टाचार के सहारे लोगों को गुमराह करते रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये मोदी जी की संस्कृति है कि अब किसी को भी जनता के सामने जाना पड़ेगा तो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में अभी बड़ी संख्या में आदिवासी भाई मारे गए, मगर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी केरल में राहुल गांधी के साथ ताली बजा रहे थे। छत्तीसगढ़ की जनता को छोड़कर एक परिवार की सेवा में लग गए हैं, आज ये स्थिति आ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में एक तरफ कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार है जो सिर्फ और सिर्फ जनता को लूटने में लगी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ भाजपा की सरकार थी जो दिन-रात छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में लगी थी। उन्होंने कहा कि राजनीति, कुर्सी पर बैठने का विषय नहीं है, राजनीति, गद्दी पर अड्डा जमाने का विषय नहीं है, राजनीति, सेवा के भाव से है और भाजपा के लिए सेवा ही लक्ष्य है। भाजपा के लिए सत्ता माध्यम है, सेवा हमारा लक्ष्य है।

Previous articleब्रिटैन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, भारत में 11 सितंबर का राजकीय शोक घोषित
Next articleगाजियाबाद के बाद अब महाराष्ट्र से भी पालतू कुत्ते के हमले का एक वीडियो वायरल