Home Entertainment ‘द लॉयन किंग’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, पहले वीकेंड पर...

‘द लॉयन किंग’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, पहले वीकेंड पर 50 करोड़ पार

1205
0

डिजनी की मशहूर फिल्म ‘द लॉयन किंग’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है और अपने पहले वीकेंड पर ही इसने 50 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने तीन दिनों में कुल मिलाकर करीब 54 करोड़ की बेहतरीन कमाई कर डाली है।

boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे शुक्रवार को करीब 11 करोड़ की कमाई की। शनिवार को फिल्म की कमाई में अच्छी ग्रोथ हुई और इसने लगभग 19 करोड़ की कमाई कर डाली। इतना ही नहीं रविवार को फिल्म की कमाई में आया उछाल और भी बेहतरीन रहा। ‘द लॉयन किंग’ ने रविवार को लगभग 24 करोड़ की कमाई कर यह साबित कर दिया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार पारी खेलने जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की सोमवार को भी टिकट खिड़की पर अच्छी पकड़ होगी और बहुत जल्द 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार सकती है।

ऐसी है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी सीधी, सिंपल और काफी प्रिडक्टेबल है। फिल्म गौरव भूमि कहे जाने वाले जंगल के राजा शेर मुफासा (शाहरुख खान की आवाज) और उनके बेटे सिंबा (आर्यन खान की आवाज) के भावनात्मक रिश्ते को दर्शाती है। सिंबा के जन्म पर पूरा जंगल खुशी से झूम उठता है, सिवाय मुफासा के भाई स्कार (आशीष विद्यार्थी) के। मुफासा के बाद सिंबा जंगल का राजा बनेगा, यह जानने के बाद स्कार उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाने लगता है और एक दिन शेरों के दुश्मन लकड़बग्घों के साथ मिलकर मुफासा को मारने में कामयाब भी हो जाता है और उसकी मौत का ठीकरा मासूम सिंबा पर फोड़कर उसे जंगल से भागने पर मजबूर कर देता है। सिंबा अपने घर-परिवार से दूर किन हालातों में बड़ा होता है और वापस घर लौटता है, यह सब जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।

किस-किसने दी है फिल्म में अपनी आवाज

शाहरुख की आवाज जहां मुफासा को रॉयल बनाती है, वहीं आर्यन ने बहादुर युवा शेर सिंबा को दमदार बनाया है। स्कार के रूप में आशीष विद्यार्थी परफेक्ट हैं, तो कठफोड़वे जाजू के तौर पर असरानी अपने चितपरिचित स्टाइल में मनोरंजन करते हैं। टिमन (श्रेयश तलपड़े की आवाज) और पुंबा (संजय मिश्रा की आवाज) की जोड़ी सब पर भारी पड़ती है। इन दोनों का बिडु और छोटे वाला बंबइया स्टाइल दर्शकों को खूब हंसाता है। इसके अलावा, लकड़बग्घों का भोजपुरी एक्सेंट में बोलना भी मजेदार लगता है।

Previous articleआनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश की पहली महिला राज्यपाल
Next articleचंद्रयान-2 मिशन की सफलता में एलएंडटी, गोदरेज जैसी कंपनियों का भी महत्वपूर्र्ण योगदान