
नई दिल्ली। हुंडई वेन्यू भारत में मई में लॉन्च की गई थी। भारत में इस कार को शानदार रिस्पॉन्स मिला। 60 दिनों में इस कार की 50,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की गई। इस कार ने टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कारों को पछाड़ दिया। मौजूदा समय में यह कार 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन में अवेलेबल है।
अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी 1.4 लीटर डीजल इंजन बंद कर सकती है। कंपनी इसकी जगह किआ सेल्टॉस वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। ह्युंदै अपने 1.4 लीटर डीजल इंजन को BS6 में अपग्रेड नहीं करेगी। किआ सेल्टॉस का 1.5 लीटर डीजल इंजन पहले से BS6 कंप्लायंट है। ह्युंदै क्रेटा में भी किआ सेल्टॉस के 1.5 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी। जिसका मतलब है कि ह्युंदै 1.6 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल भी बंद कर सकती है।
3 इंजन ऑप्शन के साथ हुई थी लॉन्च
हुंडई ने अपनी इस छोटी एसयूवी को 3 इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया था। इसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 89 bhp का पावर और 220 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। तीसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118 bhp का पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।
वेन्यू में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आर्कमिस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, ग्लव बॉक्स कूलिंग, लेन चेंज इंडिकेटर, वायरलेस चार्जिंग और वील एयर करटेन्स जैसे फीचर्स हैं। टॉप वेरियंट्स में ह्यूंदै की ब्लूलिक टेक्नॉलजी दी गई है, जो ई-सिम से कनेक्ट है। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी और सिक्यॉरिटी के लिए 33 फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें से 10 फीचर्स खासतौर पर भारत के हिसाब से बनाए गए हैं।